Uttarakhand Politics: टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को लेकर एक भाजपा संगठन का पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा संगठन ने टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह से सम्पर्क नहीं हो पाने का जिक्र किया है। इस पत्र के सोशल मीडिया में वायरल होते ही जमकर राजनीति शुरू हो गई है। राज्य लक्ष्मी शाह पर निर्वाचन क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने नेहरू कालोनी पुलिस चौकी में मंगलवार को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस चौकी में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी ने कहा कि लंबे समय से टिहरी सांसद क्षेत्र से गायब हैं। विकास कार्य ठप पड़े हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टिहरी सांसद क्षेत्र से गायब हैं। वे जनता के बीच नजर नहीं आ रही हैं। इसके साथ ही टिहरी लोकसभा सीट के विकास कार्य भी ठप पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा हद तो तब हो गई जब भाजपा के ही कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर माला राज्य लक्ष्मी शाह को गुमशुदा बताया गया। उन्होंने कहा यह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा भी मानती है कि उनके सांसद गुमशुदा चल रही हैं, तो ऐसे में टिहरी लोकसभा सीट की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की गुमशुदगी दर्ज करवाने की तहरीर दी गई है।
इस मौके पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि सांसद राज्य लक्ष्मी शाह ने जनप्रतिनिधि की भाषा ही बदल दी है क्योंकि वह एक ऐसी सांसद हैं जो सदैव जनता से दूरी बनाए रखती हैं फिर भी भारतीय जनता पार्टी उन्हीं को टिकट देती है इससे यह जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी राजा महाराजाओं की पार्टी है उन्होंने आरोप लगाया कि ना तो टिहरी लोकसभा में विकास कार्य ही हुए हैं और ना ही ना ही सांसद महोदया एक्टिव दिखाई देती हैं ऐसे में आम जनता अपना दुख दर्द किसको सुनाएं उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इस बात का अवश्य ध्यान रखें की आम जनता के कार्य करने वाले लोगों को ही जिताए किसी राजा रानी को नही।