कांग्रेस के विधायक हरीश धामी ने हरक सिंह रावत पर वार करते हुए लंगड़ा घोड़ा क्या कहा उत्तराखंड की राजनीति में हल्ला मच गया जहां कांग्रेस के नेता तो उसे बयान पर चटकारे ले ही रहे हैं। वहीं इन सब के बीच BJP अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चौंकाने वाला बयान दिया है कहा-कांग्रेस के अच्छे दौड़ने वाले घोड़े सब भाजपा में, कांग्रेस के खूब दौड़ लगाने वाले घोडों को पार्टी में जोडेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही कांग्रेस के दौड़ने वाले नेताओं को पार्टी में शामिल किया जाएगा।