चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर संचालन पर DGCA सख्त, Kestrel Aviation के संचालन पर रोक

Share

उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर संचालन में हाल के दिनों में हुई कई घटनाओं ने सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। DGCA Action On Aviation Company इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हेलीकॉप्टर संचालन की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। DGCA ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, जिनमें तकनीकी खामियां, संचालन से जुड़ी गलतियां और मौसम से संबंधित समस्याएं शामिल हैं। DGCA ने यह स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी के तहत विशेष ऑडिट और निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।

DGCA ने पिछले दिनों केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलिकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले Kestrel Aviation (M/s Kestrel Aviation Pvt. Ltd.) की हेलीकॉप्टर सेवाओं को तुरंत निलंबित कर दिया। हेलीकॉप्टर से जुड़ी हर घटना की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है। इसमें तकनीकी खराबी, संचालन में गलती और मौसम जैसी चुनौतियों को कारण माना जा रहा है। उत्तराखंड में शटल और चार्टर हेलीकॉप्टर सेवाएं देने वाले सभी ऑपरेटरों पर विशेष ऑडिट और बढ़ी हुई निगरानी लागू की गई है। सभी ऑपरेटरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फिलहाल केवल OGE (Out of Ground Effect) स्थितियों में ही हेलीकॉप्टर उड़ा सकते हैं।