उत्‍तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट की जारी, यहां देखें कौन कहां से

Spread the love

बीजेपी ने 6 महानगरों के मेयर कैंडिडेट्स की सूची जारी की थी। जिसके बाद आज शाम बीजेपी ने बाकी बचे महानगरों के कैंडिडेट्स की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। BJP Mayor Candidates जिसमें प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून से बीजेपी ने सौरभ थपलियाल को कैंडिडेट बनाया है। पार्टी ने पहले छह सीटों के लिए और फिर बाकी पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। किरण जैसल हरिद्वार में मेयर पद के लिए, आशा उपाध्याय श्रीनगर से, शैलेन्द्र रावत कोटद्वार से, कल्पना देवलाल पिथौरागढ से, अजय वर्मा अल्मोडा से और विकास शर्मा रुद्रपुर से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

भाजपा ने देहरादून मेयर के लिए सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश के लिए शंभू पासवान, रुड़की के लिए अनीता देवी अग्रवाल, हलद्वानी के लिए गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर के लिए दीपक बाली को मैदान में उतारा है। बता दें इससे पहले बीजेपी ने मेयर कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। उस इस लिस्ट में 6 महानगरों के मेयर कैंडि़डे्ट्स घोषित किये गये थे। इसमें श्रीनगर नगर निगम से आशा उपाध्याय, हरिद्वार से किरण जैसल, कोटद्वार से शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवाल, अल्मोड़ा से ओबीसी सीट पर अजय वर्मा और रुद्रपुर से सामान्य सीट पर विकास शर्मा को मेयर कैंडिडेट बनाया है।