निकाय चुनाव को लेकर BJP उत्तराखंड ने कसी कमर, प्रभारियों की लिस्ट जारी की..इन्हें मिली जिम्मेदारी

Spread the love

उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि 25 दिसंबर तक निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। Civic Elections Bjp In Charge इसके लिए सरकार की और से तैयारियां तेज हो गई है। भाजपा ने निकाय को लेकर निर्णायक रूप से आगे बढ़ते हुए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। जिसके तहत सभी 11 नगर निगम सहित नगर पालिका और नगर पंचायतों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार को पार्टी कार्यालय से इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर आगमी निकाय चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिसके तहत देहरादून में कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में दान सिंह रावत, हरिद्वार में ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार राकेश गिरी, श्रीनगर रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर दीपक मेहरा, हल्द्वानी मनोज पाल, काशीपुर तरुण बंसल वहां के निगम चुनाव प्रभारी की भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसी तरह 45 नगर पालिका एवं 46 नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदार दी गई है।