उत्तराखंड में अमृत कलश यात्रा निकालेगी बीजेपी, कोर ग्रुप की बैठक में हुआ फैसला, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

Share

Uttarakhand BJP: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव नजर आ रही है। इसी कड़ी में देहरादून में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई। यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सीएम पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। बीजेपी की कोर कमेटी की इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई तो वहीं क्या कुछ रणनीति तय की जानी है, इसको लेकर के भी विचार विमर्श किया गया। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड में प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। साथ ही तय किया गया कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के साथ संगठन के सामंजस्य बैठाकर इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार और जन जन तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई जाए। साथ ही उसके लिए लगातार समीक्षा की जाए।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान’ अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘मेरा देश मेरी माटी’ की तर्ज पर उत्तराखंड में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है। जिसमें सभी शहीदों के आंगन और पावन धार्मिक स्थलों की मिट्टी को इकठ्ठा किया जाएगा। आगामी 26 अगस्त से शुरू होने जा रही इस यात्रा को सभी जिलों के सभी ब्लॉक, जिले और प्रदेश से दिल्ली तक आपसी कॉर्डिनेशन के साथ आयोजित किया जाएगा। अमृत कलश यात्रा के तहत देश के प्रत्येक ब्लॉक से एक युवा और पूरे देश से 7500 युवाओं के माध्यम से दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बनाई जाने वाली अमृत वाटिका के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा।