Uttarakhand BJP: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्र व्यापी वोटर चेतना महाअभियान के तहत भाजपा गढ़वाल संभाग के पदाधिकारियों एवं महाअभियान के लिए बनाई गई टोली की एक दिवसीय कार्यशाला में 18 वर्ष की उम्र पार करने वाले युवा किसी भी प्रकार से मतदाता सूची से वंचित ना रहे इस पर ज़ोर देते हुए प्रत्येक विधानसभा में 10 हज़ार नये मतदाता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा की “वोटर चेतना महाअभियान ” की समिति घर घर जाकर 1 जनवरी 2024 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं उनके मतदाता पहचान पत्र बनाकर मतदाता सूची में शामिल करने का काम करेंगे।
कार्यशाला मे प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा की जैसे हम भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते अपने पक्ष में अधिकाधिक वोटों को प्रभावित करने के लिए कार्य करते हैं उसी प्रकार से हमारा काम नया वोट बनाना भी है। इसके लिए इस अभियान के तहत हमे जुटना चाहिए। नये वोटर को भी जोड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि वोटर चेतना अभियान की टोली इस अभियान में युवा मोर्चा , किसान मोर्चा , महिला मोर्चा ,अनुसूचित मोर्चा , अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर नए मतदाताओं को जोड़ने का काम करेंगे। इस दौरान नए मतदाता के रूप में जुड़ने के लिए रचनात्मक सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित करें जिससे समाज के युवाओं में पहली बार वोट देने के प्रति उत्साह पैदा हो । जागरूकता के इन कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड करने का काम कार्यकर्ता करें । संगठन महामंत्री ने कहा राज्य की सीमाओं से लगी हुई विधानसभाओं में वोटर की संख्या में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जांच पड़ताल कर चुनाव आयोग की जानकारी में देने का काम भी भाजपा कार्यकर्ता आगामी दिनों में करेंगे ।