उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नए अध्यक्ष राम कंडवाल बनाए गए हैं। बॉबी पंवार ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए राम कंडवाल को उत्तराखंड बेरोजगार संघ का नया कार्यकारी अध्यक्ष घोषित कर दिया है। Uttarakhand Unemployed Association बॉबी पंवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एवं कुछ पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ की कोर टीम के सदस्यों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बॉबी पंवार ने मार्च 2018 से अब तक के अपने संपूर्ण संघर्ष को साझा करते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ की अनेकों उपलब्धियों को गिनाते हुए इसका सम्पूर्ण श्रेय उत्तराखंड बेरोजगार संघ की समस्त टीम को दिया है।
बॉबी पंवार ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ की समस्त कोर टीम का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि संघर्ष के प्रत्येक क्षण में उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के संघर्षशील युवाओं का सहयोग उन्हें मिलता रहा है ओर हर पल उन्होंने मजबूती प्रदान की है जिसे वह ताउम्र नहीं भुला पाएंगे और इतिहास भी उत्तराखंड बेरोजगार संघ के संघर्ष को हमेशा याद रखेगा। बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है और आगे भी गैर राजनीतिक संगठन के रूप में ही प्रदेश के बेरोजगारों से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाता रहेगा। आपको बता दें कि राम कंडवाल भी लंबे समय से युवाओं की आवाज बुलंद किए हुए हैं। जोकि बेरोजगारों की लड़ाई में सबसे ज्यादा एक्टिव युवाओं में से एक रहे हैं।