Shocking statement by Mayor Shambhu Paswan on the dispute between Rishikesh Mayor and Municipal Commissioner!

Share

उत्तराखंड के नगर निगम ऋषिकेष का मेयर निर्वाचित होते ही शंभू पासवान और नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी का विवाद शुरू हो गया था। Dispute between Rishikesh Mayor and Municipal Commissioner जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है और बताया जा रहा है कि जीपीएस गाड़ी को लेकर ये विवाद शुरू हुआ है। इसी बीच ऋषिकेष मेयर शंभू पासवान अपने निजी वाहन से भाजपा मुख्यालय देहरादून पहुंचे और नगर आयुक्त पर ज़ुबानी हमला करने से भी नहीं चूके। मीडिया से बात करते हुए शंभू पासवान ने कहा कि एक छोटी सी बात को लेकर विवाद है वहां टैक्सी की गाड़िया है और उसमें कुछ सिस्टम लगाने की बात हुई। लेकिन उनके पास अपना निजी वाहन है जिसका इस्तेमाल वो कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त अच्छे आदमी नहीं है और पूरे प्रदेश में नगर आयुक्त बदले जाते है लेकिन लगभग दो साल से ये यही नगर आयुक्त है और जिस घर में रहते है उस घर में पति से झगड़ा नहीं किया जाता। लेकिन इन्हें छोड़ना भी नहीं है रहना भी वहीं है साथ ही मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें जीपीएस लगी गाड़ी से दिक्कत है।