देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज यानी मंगलवार से शुरू होने जा रहा हैं। सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। ये बजट सत्र 14 से 20 जून तक चलेगा। पहले दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया जाएगा। कार्यमंत्रणा समिति की सोमवार शाम हुई बैठक में सत्र के लिए 16 जून तक एजेंडा तय किया गया। सत्र के दौरान राज्य के बजट को पारित करने के साथ ही सरकार की ओर से कई विधायी कार्य भी कराए जाने हैं। विधानसभा के पास बजट सत्र के लिए विधायकों की ओर से कुल 502 तारांकित एवं तारांकित प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।
सत्र के लिए विपक्षी कांग्रेस भी आक्रामक रुख अपनाने को तैयार है। कांग्रेस चारधाम यात्रा, सड़क दुर्घटना, कुंभ में कोरोना जांच घोटाले और एनएच-74 मुआवजा घोटाले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधेगी। इसे देखते हुए सरकार ने भी तथ्यों व तर्कों के साथ विपक्ष के हमलों का जवाब देने को अपने तरकश में तीर तैयार किए हैं। ऐसे में सत्तापक्ष व विपक्ष के मध्य जोर आजमाइश होने पर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। माना जा रहा है कि इस बजट में सरकार का फोकस पूरी तरह से रोजगार और पलायन रोकने पर होगा। इसी के साथ सरकार कृषि और होम स्टे को भी बढ़ावा देने के बारे में बजट में बड़ा प्रावधान कर सकती है।
पांचवीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र है। मार्च में हुआ पहला सत्र बेहद संक्षिप्त रहा था। तब दो दिवसीय सत्र में सरकार ने लेखानुदान पारित कराया था। सरकार ने पूर्व में बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित करने का निश्चय किया था, लेकिन चारधाम यात्रा व राज्यसभा चुनाव के दृष्टिगत बाद में इसे 14 से 20 जून तक देहरादून में ही आहूत करने का निर्णय लिया गया। सत्र के पहले दिन मंगलवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए बजट प्रस्तुत करेंगे। पक्ष-विपक्ष दोनों के सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर दिए जाएंगे।