ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस और कार की हुई जबरदस्त टक्कर, 6 लोग घायल

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर रविवार दोपहर एक कार और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए हैं।

Share

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो शायद ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। Road accident in Tehri इस बीच टिहरी जिले से हादसे की खबर आ रही है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर रविवार दोपहर एक कार और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए हैं। सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया है। वहीं, बस में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई। वह सब सुरक्षित हैं। थाना छाम के पुलिस उपनिरीक्षक शांति प्रसाद डिमरी ने बताया कि बस हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही थी, तभी कार से बस की टक्कर हो गई। जिसके बाद कार पहाड़ी से टकरा गई और कार सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों में 5 लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि एक रिश्तेदार शामिल है। बता दें कि कार में चालक संदीप भट्ट ( उम्र 39 साल), रश्मि (उम्र 29 साल), रियांश ( उम्र 7 साल), समृद्धि ( उम्र 5 साल), महेश्वरी ( उम्र 60 साल) और संदीप भट्ट के ससुर राजाराम नौटियाल ( उम्र 56 साल) सवार थे, सभी को चोटें आई हैं। जिसमें संदीप भट्ट को अधिक चोट आई है।