हरिद्वार में डिवाइडर से टकराई कार..उड़े परखच्चे, एक व्यक्ति की मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल

Share

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोग सड़क हादसे में जान गंवा रहे हैं। इसके बावजूद भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। इस बीच हरिद्वार में भीषण हादसा हो गया। Road Accident In Haridwar हरियाणा से हरिद्वार आ रही एक कार रानीपुर झाल के समीप डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, देर रात एक स्कोडा कार के डिवाइडर से टकरा जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय योगी शिवानंद पुरी उर्फ सगुन अग्रवाल, निवासी ए-17, ब्रजेश नगर, सहारनपुर के रूप में की है। घायल व्यक्तियों में ईशु निवासी हरिपुर कला, हरिद्वार है।‌ जबकि दूसरे घायल की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है‌।