बागेश्वर: उत्तराखंड में आये दिन कहीं न कहीं दर्दनाक सड़क होते रहते है। इन हादसों में न जाने कितने बेक़सूर लोग अपनी जान गवाते हैं। आज ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है। यहां रमाणी-कनौली मोटर मार्ग पर कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मासूम समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोग प्राइवेट वाहन से खड़लेख तक लाए। यहां से 108 के माध्मय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब पांच बजे कार संख्या यूए 04 ई 4727 कनोली से शामा की ओर जा रही थी। रमाड़ी के पास चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। लोगों ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कपकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बताया जा रहा है कि मृतक दरबान सिंह का परिवार एक सप्ताह पहले बिंदुखत्ता से पूजा में शामिल होने के लिए अपने गांव ह्यूंडुंगरा आए थे। गुरुवार को वह परिजनों के साथ शामा लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।