सावधान! पहाड़ों में तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

Share

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। बीते कई दिनों से प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश होने से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिल रही है। Uttarakhand Weather Update Today बीते चार दिनों से राज्यभर में मौसम कुछ ऐसा ही रुख अख्तियार किए हुए है। दोपहर तक जहां सूर्य की तेज़ किरणें लोगों को तपाने लगती हैं, वहीं शाम ढलते ही आसमान में बादल उमड़ने लगते हैं और ठंडी हवाएं चलने लगती हैं। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों तक मौसम का यह उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने कहीं-कहीं तीव्र वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून मौसम केंद्र के मुताबिक, आज को पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानों में भी मौसम का मिज़ाज बदला-बदला रहेगा। हालांकि, तेज़ हवाओं ने कुछ जगहों पर हल्की परेशानी भी बढ़ाई है। फिर भी मौसम का यह सुहाना अंदाज लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का भी अंदेशा जताया है। इसके अलावा, मैदानी क्षेत्रों में भी झोकेदार हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से) चल सकती हैं, जिससे मौसम और अधिक राहतदायक बन सकता है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।