Uttarakhand: पाखरो रेंज घोटाले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, पूर्व डीएफओ और रेंजर के घर पर छापेमारी

Share

Corbett Tiger Reserve: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में अवैध निर्माण और CBI raid in Corbett Tiger Reserve case पेड़ों के कटान मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने शुक्रवार को हरिद्वार में पूर्व डीएफओ किशनचंद के घर और देहरादून में पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा के घर छापे मारे। बता दें कि बीते दिनों ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पाखरो रेंज में हुए अवैध निर्माण व पेड़ों के कटान मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने सभी दस्तावेज सीबीआई को दे दिए थे। पहले इस मामले में जांच उत्तराखंड विजिलेंस विभाग कर रहा था। दोनों जगहों से सीबीआई ने कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। सूत्रों की मानें तो सीबीआई इस मामले में कोई लोगों को नामजद भी कर सकती है।

इस मामले में बीते दिनों बीजेपी सरकार में वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत को भी नाम सामने आया है। विजिलेंस की टीम हरक सिंह रावत के बेटे के कॉलेज में छापा भी मारा था। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी का निर्माण होना था। आरोप है कि साल 2019 में बिना वित्तीय स्वीकृति के ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। इतना नहीं पाखरो रेंज में टाइगर सफारी नाम पर अवैध निर्माण भी किया था। साथ ही पेड़ का भी तय मानकों से ज्यादा कटान किया गया। सच्चाई का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने पाखरो रेंज का स्थलीय निरीक्षण किया था। NTCA के स्थलीय निरीक्षण में अनियमितताएं सामने आई थी। मामला सामने आने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद विजिलेंस ने हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया था।