शाबास भुली: चमोली की मानसी नेगी ने 20 किमी वाक रेस में जीता गोल्ड, आप भी दें बधाई!

Share

Mansi Negi Gold Medal: राज्य की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में बढ़ रही हैं। वे अपनी काबिलियत के दम पर आए दिन सफलता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रही हैं। राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों ने सैकड़ों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। ऐसे ही चमोली की मानसी नेगी ने एक बार फिर से परचम लहराया है। गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर गढ़वाल की धावक मानसी नेगी ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने ये मेडल 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 जीता है। उनकी इस कामयाबी से प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। मानसी ने इस रेस को एक घंटे 41 मिनट में पूरी करते हुए न सिर्फ अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई बल्कि गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया।

मिली जानकारी के अनुसार, मानसी नेगी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं। मानसी ने इससे पहले कई पदक जीत चुकी हैं। 2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता। यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता। खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता। नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। अब एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता। मानसी ने न सिर्फ गोल्ड जीता, बल्कि नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड अपने नाम किया है। ये वास्तव में इस बेटी और पूरे उत्तराखँड के लिए बड़ी उपलब्धि है। आप भी मानसी नेगी का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए जरूर बधाई दें।