चारधाम यात्रा: 50 दिन में 30 लाख पार हुआ श्रद्धालुओं का आंकड़ा, नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ यात्रा

चारधाम यात्रा शुरू होने के पहले 50 दिनों में ही अब तक लगभग 30 लाख श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। गत वर्ष यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हुई थी और 30 जून तक, यानी 68 दिनों में 30 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धाम के दर्शन किए थे।

Share

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 चरम पर है। देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। Uttarakhand Chardham Yatra 2024 इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यात्रा शुरू होने के पहले 50 दिनों में ही अब तक लगभग 30 लाख श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। गत वर्ष यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हुई थी और 30 जून तक, यानी 68 दिनों में 30 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धाम के दर्शन किए थे। प्रदेश सरकार इस वर्ष सुगम, सुरक्षित व निर्बाध चारधाम यात्रा के संचालन को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है।

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 30 लाख श्रद्धालु चारधामों में दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल 22 अप्रैल से यात्रा शुरू हुई थी। 30 जून तक यानी 68 दिनों में 30 लाख यात्रियों ने दर्शन किए थे। इस बार 18 दिन पहले 30 लाख ने दर्शन किए। इस साल चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से हुई है। 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। वहीं, बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुले थे। चारधाम यात्रा में श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर रहे हैं। इस वर्ष 10 मई को कपाट खुलने से लेकर 30 जून तक लगभग 30 लाख श्रद्धालु चार धामों में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए हैं।