देहरादून: आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव के खिलाफ जल्द ही विजिलेंस चार्जशीट दाखिल करेगी। इतना ही नहीं, कोर्ट कार्रवाई के उपरांत लंबे समय से विजिलेंस की पकड़ से फरार चल रही आरोपी कुसुम यादव को भगोड़ा भी घोषित किया जा सकता है। इस केस में इससे पहले रामविलास यादव के खिलाफ विजिलेंस 2500 पेज से अधिक पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। यही कारण है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत रामविलास की जमानत नहीं हो सकी है।
यादव की पत्नी को हाजिर होने के लिए दर्जनों बार नोटिस भेजा जा चुका है। लेकिन, अब तक वह विजिलेंस के सामने प्रस्तुत नहीं हुई हैं।बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इससे पहले यादव को भी बयान दर्ज करने के बाद ही गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि यादव के खिलाफ विजिलेंस 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसमें उनकी आय से करीब 2700 फीसदी अधिक की संपत्ति होने का ब्योरा दर्ज है। जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पूर्व आईएएस रामविलास की पत्नी कुसुम के खिलाफ भी धारा 109 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज कर इस केस में उन्हें सहआरोपी बना चुकी है।
आगामी 15 से 20 सितंबर तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर भगोड़ा घोषित करने की भी प्रक्रिया शुरू होने के आसार हैं। क्योंकि, इस केस में वर्ष 2013 से 2016 तक आय से अधिक 550% चल अचल संपत्ति की पूरी कुंडली का हिसाब-किताब रामविलास यादव के मुताबिक, उनकी पत्नी कुसुम के पास है। ऐसे में विजिलेंस कई बार कुसुम को पूछताछ के लिए कई नोटिस जारी कर चुकी है। लेकिन वह एक बार भी जांच में सहयोग करने विजिलेंस के समक्ष नहीं पहुंची। बचाव पक्ष के अधिवक्ता एमएस पंत का कहना है कि रामविलास की पत्नी कुसुम को इस बात का डर सता रहा है कि अगर वह विजिलेंस के सामने पेश होती हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वजह से वह आने से बच रही हैं।