मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलिकॉप्टर की पिथौरागढ़ में इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ने खेत में उतारा हेली

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर को मुनस्यारी के रालम क्षेत्र में सुरक्षित उतारा गया।

Share

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुन्स्यारी में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। Emergency Landing Pithoragarh बताया जा रहा है कि इमरजेंसी में पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। खबर की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर व एसपी लोकेश्वर सिंह ने की है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बुधवार को केंद्रीय चुनाव आयुक्त और प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन देहरादून से हेलिकॉप्टर से ट्रेकिंग के लिए मुनस्यारी के मिलम के लिए निकले। हिमालयी क्षेत्र मिलम में मौसम में खराबी के चलते पॉयलट के लिए हेलिकॉप्टर को आगे ले जाना मुश्किल हुआ। ऐसे में हेलिकॉप्टर की मिलम से पहले रालम में इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से पायलट को हेलीकाप्टर आगे ले जाना मुश्किल हो रहा था, जिस वजह से पायलट ने खेत में हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करी दी।