देहरादून एयरपोर्ट पर विमान के अंदर बम की सूचना से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने ली तलाशी

देहरादून एयरपोर्ट पर मंगलवार को एलाइंस एयर के विमान में बम होने की सूचना मिली। घंटों चेकिंग के बाद भी विमान में किसी भी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।

Share

देहरादून एयरपोर्ट पर अमृतसर से आने वाले एलाइंस एयर के विमान में बम रखने की सूचना मिलने पर मंगलवार को हड़कंप मच गया। Bomb alert at Dehradun airport अमृतसर से आई एलायंस एयर की फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ, उत्तराखंड पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने विमान को घेर लिया। घटना के दौरान एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू की। विमान में 32 यात्री सवार थे। घंटों चेकिंग के बाद भी विमान में किसी भी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। चेकिंग अभियान के चलते करीब तीन घंटे तक कोई भी उड़ान एयरपोर्ट पर नहीं आ सकी। सभी उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

डॉग स्क्वाड की टीम और बम निरोधक दस्ते ने कई घंटों तक विमान की तलाशी ली। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर जीरो जोन घोषित कर दिया, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर ही रखा गया और किसी भी बाहरी व्यक्ति को एयरपोर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। तलाशी के दौरान विमान को पूरी तरह सुरक्षित रखा गया और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए फ्लाइट को अलग-थलग कर दिया गया सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए बम निरोधक टीम ने विमान की हर संभव जांच की। हालांकि इस तलाशी में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। इस तलाशी अभियान के पूरा होने के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी।