उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। जिससे पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ने लगी है। CM Dhami distributed blankets in ISBT Dehradun इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देर शाम देहरादून आईएसबीटी समेत शहर के अन्य इलाकों का औचक निरीक्षण किया और सड़क किनारे मौजूद जरूरतमंदों को कंबल बांटे। साथ ही उन्होंने आईएसबीटी में मौजूद तमाम यात्रियों से बातचीत भी की। आईएसबीटी निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही रैन बसेरों में रह रहे लोगों का हालचाल जाना तथा वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सभी जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने हेतु निर्देशित किया। सीएम धामी ने जनसेवा के इस कार्य में सभी प्रदेशवासियों से अपना सहयोग देने की अपील भी की।