दिवंगत यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, परिजनों को हर संभव मदद का दिया भरोसा

सीएम धामी यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर पहुंचे। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवा के निधन पर उनके ऋषिकेश स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। Tribute UKD Leader Trivendra Pawar मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मौके पर त्रिवेंद्र पंवार के परिजनों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना दी। सरकार की ओर से परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर कहा कि त्रिवेंद्र पंवार के निधन से पूरे राज्य को अपूर्ण क्षति हुई है। इस दु:ख की घड़ी में भगवान त्रिवेंद्र पंवार के परिवार को हिम्मत प्रदान करें, यही भगवान से प्रार्थना है। इस दु:खद सड़क हादसे की जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। दोबारा इस प्रकार की सड़क दुर्घटना ना हो, इस पर विराम लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है। बता दे, ऋषिकेश में ओवरस्पीड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मारी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार की भी मौत हो गई।