प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 व 12 अक्टूबर को PM Modi Visit Uttarakhand पिथौरागढ़ के प्रस्तावित दौरे को लेकर उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। सीएम धामी तो पीएम के दौरे से दो दिन पहले ही पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा- ’12-13 अक्टूबर को पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. “उत्तराखंड के लोगों के लिए यह बहुत खुशी का पल होगा कि पीएम मोदी राज्य का दौरा करेंगे…वह एक विशाल कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।” “पिथौरागढ़ में रैली। वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे…’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा आदि कैलाश धाम को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाएगा। दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री का 12 अक्टूबर को आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री 6000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित ज्योलिंकांग पहुंचकर आदि कैलाश के दर्शन कर पूरी दुनिया को भारत की आध्यात्मिक शक्ति का संदेश देंगे। इससे आदि कैलाश धाम को पूरे विश्व में नई पहचान मिलेगी। अभी आदि कैलाश की डगर कठिन है। यात्रियों को करीब 105 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने में 14-15 दिन लग जाते हैं, लेकिन अगले डेढ़ वर्षों में आदि कैलाश दर्शनार्थियों की राह आसान हो जाएगी। धाम के लिए हाटमिक्स सड़क बनाई जा रही है। पीएम आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर का दौरा करेंगे। पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कहा कि पीएम के दौरे से उत्तराखंड में पर्यटन को पंख लगेंगे।