Dehradun News: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते तमाम क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात बन गए हैं। जिसके चलते आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के तमाम परिवार ऐसे हैं, जिनका पुनर्वास किया जाना है। भारत सरकार द्वारा तय की गई मुआवजा राशि के अनुसार प्रभावित परिवारों को करीब एक से डेढ़ लाख रुपए ही मुआवजा मिल पाता है। जिसे बढ़ाए जाने को लेकर समय-समय मांग उठती रही है। ऐसे में अब सरकार प्रभावित परिवारों के लिए एक योजना शुरू करने जा रही है। जिसके तहत प्रभावित परिवारों को तमाम सुविधाएं दी जा सकेंगी। सीएम धामी ने कहा कि अतिवृष्टि से बेघर हुए लोगों के लिए पुनर्वास एवं प्रशिक्षण तथा जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उनकी आगे की शिक्षा के लिए जल्द ही योजना लाई जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में बहुत लोग प्रभावित हुए हैं। कुछ लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है। काफी लोग बेघर हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लाई जा रही है। बेघर हुए लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था, उनके रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता को खो दिया है, उन बच्चों के लिए शिक्षा का इस योजना के तहत प्रबंध किया जायेगा। उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रस्तावित इस योजना के तहत प्रभावित परिवारों को पुनर्वास के दौरान अगर लोन की आवश्यकता होती है, तो उन्हें शून्य फ़ीसदी ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा प्रभावित परिवारों के रोजगार और उनके बच्चों के लिए शिक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं करने की तैयारी योजना में समाहित होगी।