Uttarakhand Weather: कोटद्वार में भीषण बारिश के बाद उफान पर बरसाती नाला, देखते-देखते तेज धार में बह गई कार

Share

Kotdwar Rain: उत्तराखंड के कोटद्वार में आफत की बारिश से तबाही मची हुई है। नदी नालों का रौद्र रूप लोगों को डरा रहा है। कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। प्रशासन लोगों को उफनते नदी नालों के पास जाने से मना कर रहा है। लोग प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर हादसों को न्योता दे रहे हैं। एक कार बरसाती नाले की चपेट में अचानक आ गई। देखते-देखते कार पानी की धार में बहने लगी। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। कार को पानी की तेज लहरों में बहने से बचाया नहीं जा सका। पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया जिले में कई जगह पर बरसाती नालों के पास बैरियर लगाकर आवाजाही को रोका गया है। उन्होंने कहा कि समझाने के बावजूद लोग हादसे वाली जगहों पर जाने से बाज नहीं आते हैं। उन्होंने बताया कि बरसाती नाले के पास पुलिस को तैनात किया गया है। सैलाब की आशंका को देखते हुए लोगों को आने जाने से रोका जा रहा है। बारिश थमने के बाद बरसाती नाले से पानी उतरने की उम्मीद है। बरसाती नाले का जलस्तर कम होने के बाद आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर लोगों को सचेत रहने के लिए कहा था। लोगों को कहा था कि नदी नालों के पास जाने से पहले सावधानी बरतें।