उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर मिट्टी में जा फंसा! पुलिसकर्मियों ने धक्का दे कर निकला

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल ही में उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर दौरे पर थे। जहां सिख युवा सम्मलेन में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। Chief Minister Dhami’s helicopter stuck इस दौरान सीएम धामी का हेलीकाप्टर अस्थायी हेलीपेड पर रूका था। तभी हेलीकॉटर का टायर नमी के कारण हेलीपेड पर फंस गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हेलीकाप्टर को धक्का मार कर टायर निकाला। जिस पर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों को दी। जिस पर मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से नीचे उतारा गया। वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो वीडियो भी बना लिया। वीडियो में पुलिसकर्मी हेलीकॉप्टर को धक्का लगाते हुए दिखे जा रहे हैं। जमीन में नमी के चलते ऐसा होना बताया जा रहा है। हालांकि कुछ मिनट के बाद हेलिकॉप्टर को धक्का लगाकर नमी वाली जगह से अलग किया गया। मंजूनाथ ने कहा कि यह एक मामूली बात थी जिसे मीडिया में बढ़-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन रिपोर्टों को गुमराह करने वाला बताया है।