देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है। जहा पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात हो तो वहा एंबुलेंस सेवाओं की अत्यधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को राज्य में डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रदान की अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा को हरी झंड़ी दिखा दी है।
सीएम धामी ने आवास स्थित कैंप कार्यालय से आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश के अंदर चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा दे रही है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम भी सरकार कर रही है। अत्याधुनिक एंबुलेंस की सेवा डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड द्वारा शुरू की गई है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड सरकार डॉक्टर शैलजा भट्ट समेत डिक्शन टेक्नोलॉजी संस्थान के सीईओ राजीव लोनियाल भी उपस्थित थे।