मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी का अचानक दिल्ली दौरा, बढ़ी सियासी हलचल

Share

Uttarakhand Poltics: मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी आज मंगलवार को दिल्‍ली के लिए रवाना हुए हैं। उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हैं। राज्य में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं। वर्तमान में यह संख्या नौ ही है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि नवरात्रि के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।

हालांकि मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी का कहना है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से भेंट करेंगे। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी के साथ राज्य की पर्यटन योजनाओं को लेकर बैठक का कार्यक्रम है। मानसखंड कॉरिडोर योजना समेत बदरीनाथ-केदारनाथ में किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा होनी है।