उत्तराखंड: होमगार्डों के बच्चों को मिलेगा सुनहरा मौका, UPSC और UKPSC की कर सकेंगे फ्री कोचिंग

कमांडेंट जनरल होमगार्ड ने होमगार्ड्स के बच्चों को यूपीएससी और यूकेपीएससी की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करने की पहल की है।

Share

उत्तराखंड में होमगार्ड पुलिस के बच्चों को यूपीएससी और यूकेपीएससी की कोचिंग देने के लिए उत्तराखंड होमगार्ड विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। Free coaching to children of home guards कमांडेंट जनरल होमगार्ड ने होमगार्ड्स के बच्चों को यूपीएससी और यूकेपीएससी की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करने की पहल की है। इसके लिए देहरादून स्थित होमगार्ड मुख्यालय में ही कोचिंग सेंटर तैयार किया जाएगा। इस कोचिंग सेंटर में सभी विषयों के विशेषज्ञ और विभागीय अधिकारी बच्चों को कोचिंग देंगे। आईजी केवल खुराना ने प्रदेश के होमगार्ड्स से बच्चों के नाम उपलब्ध कराने के लिए आवेदन मांगे हैं। कोचिंग के लिए बच्चों का एक मानक भी तय किया गया है। इसके अनुसार जो बच्चे स्नातक कर रहे हैं या स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, वे यूपीएससी और यूकेपीएससी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो उन्हें कोचिंग दी जाएगी।

बता दे, थानों और यातायात समेत अन्य व्यवस्थाओं को चलाने में होमगार्ड्स का अहम योगदान रहता है। होमगार्ड्स के इस महत्वपूर्ण योगदान के बावजूद उनके होनहार बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से वंचित रह जाते हैं। कई बार कोचिंग ना मिलने के कारण बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़ भी जाते हैं। हालांकि अब इन बच्चों को कोचिंग के कारण प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से वंचित नहीं होना पड़ेगा। कमांडेंट जनरल होमगार्ड आईजी केवल खुराना ने प्रदेश में पहली बार होमगार्ड्स के बच्चों को निशुल्क कोचिंग दिलाए जाने की शुरुआत की है। विभाग इन होनहार बच्चों के लिए देहरादून स्थित मुख्यालय में ही कोचिंग सेंटर खोलने जा रहा है। आईजी केवल खुराना ने इसके लिए सभी जिला कमांडेंट को आदेश जारी किए हैं। इसके तहत अपने-अपने जिले में तैनात इच्छुक होमगार्ड्स से बच्चों के नाम मांगे गए हैं।