आज तड़के सुबह राजधानी देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस लीक हो गई। लीकेज होने पर गैस हवा में घुली और लोगों का सांस लेना दुश्वार कर दिया। Dehradun Chlorine Gas leakage सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची। टीम जांच कर रही है। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही SSP अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फायर विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है। क्लोरीन गैस के सिलेंडरों को गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा है। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम घटना की जांच कर रही है।