हरिद्वार में अधिकारियों से हाई-प्रोफाइल ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का फर्जी पीए बताया। जो फिरोजपुर पंजाब का निवासी बताया जा रहा है। Jai Shah’s fake PA In Haridwar आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से फर्जी बीसीसीआई का आईडी कार्ड बरामद हुआ है। आरोपी लोगों को बुलाकर मीटिंग कर रहा था और सुविधाएं ले रहा था। कुछ दिनों पहले जय शाह के नाम पर उत्तराखंड के तीन विधायकों रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्य को फोन कर कैबिनेट मंत्री बनाए जाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी का प्रयास किया गया था।
जानकारी के अनुसार, अमरिंदर पिछले तीन दिन से हरिद्वार के पावन धाम क्षेत्र के एक होटल में रुका हुआ था। इस दौरान उसने खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ICC चेयरमैन बेटे जय शाह का पीए बताकर हरिद्वार के आला अधिकारियों को कॉल कर उनसे विभिन्न काम कराने का दबाव बनाने का प्रयास किया। पुलिस को शक होते ही होटल में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अमरिंदर से बीसीसीआई का एक फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ है। जिस पर ICC के चेयरमैन जय शाह और आरोपित अमरिंदर की फोटो लगी है। पंजाब पुलिस से अमरिंदर के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।