Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में जहां बारिश ने कहर बरपाया है। वहीं एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राज्य में सोमवार की सुबह मौसम के तेवर कुछ नरम दिखे। लेकिन दोपहर बाद अचानक देहरादून में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में सोमवार कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग का कहना है कि 12 जुलाई को देहरादून, टिहरी पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत व 13 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
13 को पर्वतीय क्षेत्रों के लिए फिर से यलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 13 के बाद बारिश में मामूली कमी आएगी। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर घट-बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सोमवार सुबह 8:00 बजे गंगा का जलस्तर 338.51 मीटर, दोपहर 12:00 बजे 338.50 और दोपहर 2:00 बजे तक गंगा का जलस्तर 338. 3 4 मीटर दर्ज किया गया। जो चेतावनी रेखा 339.50 से 1.16 मीटर नीचे है।
वहीं रविवार को बारिश से भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाइवे समेत 191 सड़कों पर यातायात बंद हो गया। हाइवे बंद होने से कई यमुनोत्री यात्री राड़ी टॉप के पास फंस गए हैं। उधर, बदरीनाथ हाइवे देर शाम छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। मौसम के इस बदले मिजाज से उत्तराखंड के निवासी के साथ-साथ तीर्थयात्रा पर निकले यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन और भूधंसाव के कारण भारी नुकसान हो रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है। 13 जुलाई से हिमालयी राज्यों में मौसम के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है।