Champawat by-election: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव सियासी केंद्र बन हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोङी और पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले सीएम धामी का जगह-जगह स्वागत किया गया सबसे पहले सीएम की पत्नी ने उन्हें विजय तिलक लगाया।
चंपावत बनबसा में विधायक रेखा आर्य ने सीएम का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है। हम सभी उत्साहित हैं। रेखा आर्य के अलावा पार्टी के नेताओं ने कहा कि चंपावत में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत होगी। नामांकन के बाद सीएम ने गोलज्यू के दरबार में पूजा अर्चना की।
उपचुनाव में नामांकन से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के दिगग्ज नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। सीएम धामी के स्वागत के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। सड़क मार्ग से जाते वक्त सीएम ने टनकपुर में जनता का अभिवादन स्वीकारा। सीएम का काफिला खटीमा से बनबसा और टनकपुर होते हुए चंपावत पंहुचा। धामी ने कहा कि भाजपा की ही जीत होगी। यह दशक उत्तराखंड का दशक है।
आपको बता दे सीएम पुष्कर सिंह धामी काे चुनावी टक्कर देने के लिए तैयार बैठी कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतौड़ी 11 मई को नामांकन करने जा रही हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज भी मौजद रहेंगे।