टिहरी में कांग्रेस पर जमकर बरसे CM धामी, कहा- कांग्रेस जीतेगी तो करेगी भ्रष्टाचार का खेल

CM धामी ने टिहरी में कहा कांग्रेस है, जो बाबा केदार के नाम पर भी झूठ बोलकर राजनीति करने से पीछे नहीं हटती है। कांग्रेस भगवानों को भी राजनीति में घसीटने का काम करती है।

Share

उत्तराखंड निकाय चुनावों की जंग तेज हो गई है, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार का मोर्चा संभाल रहे हैं। CM Dhami Election Campaign मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार 17 जनवरी को टिहरी गढ़वाल पहुंचे, जहां उन्होंने टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी के लिए वोट मांगे। इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक तरफ जहां विकास के कई फैसले लेकर उनकी सरकार प्रदेश को आगे बढ़ा रही है, तो वहीं कांग्रेस और अन्य पार्टियां हैं, जो हमेशा विकास कार्यों और जनकल्याणकारी नीतियों का विरोध करती रहती हैं। जनता के सामने एक तरफ बीजेपी है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड को आगे बढ़ाने और सनातन के संवर्धन के लिए काम करती है।

वहीं दूसरी और कांग्रेस है, जो बाबा केदार के नाम पर भी झूठ बोलकर राजनीति करने से पीछे नहीं हटती है। एक तरफ बीजेपी सरकार है, जो उत्तराखंड को अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में लगी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस है, जो इस जुगत में लगी है कि नगर निकाय चुनाव में उनका खाता खुल जाए और फिर से भ्रष्टाचार का खेल शुरू करे। अगर गलती से कांग्रेस या फिर निर्दलीय चुनाव जीत गए तो ये अगले पांच साल तक यही कहेंगे- अरे भाई हम तो कोई काम कर ही नहीं सकते, हमारी कोई सुनवाई ही नहीं करता है। हमारी कोई सरकार ही नहीं है। हमारी सरकार आएगी तो हम काम करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भू-कानून बनाकर राज्य के मूल स्वरूप से साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई सुनश्चित करेगी। इसकी प्रक्रिया भी गतिमान है। कोई भी व्यक्ति उत्तराखंड की जमीन की खरीद-फरोख्त गलत तरीके से नहीं कर सकता है।