हरिद्वार में एक युवक की हत्या उसके दोस्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कर दी। हत्या की वजह दोस्त की प्रेमिका थी। Friend Murder In Haridwar आरोपित ने बताया कि विनीत ने उसकी प्रेमिका से बातचीत करनी शुरू कर दी थी। विनीत से प्रेम संबंध शुरू होने के बाद प्रेमिका ने उससे नाता तोड़ दिया। हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि विनित पाल के भाई बिजेंद्र पाल ने सिडकुल थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में बिजेंद्र पाल ने बताया कि उनका बेटा विनित पाल (24) 12 जनवरी शाम को घर से सब्जी लेने गया था, लेकिन उसके बाद वो वापस नहीं लौटा। तभी से विनित का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पड़ताल शुरू कि तो विनीत के अपने दोस्तों के साथ बाइक पर जाने की जानकारी मिली। उसका मोबाइल फोन नंबर भी स्विच आफ था।
पुलिस ने उसके दोस्त अंकुश निवासी बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी सुभाष एनक्लेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। आरोपित ने कुबूल किया कि कुछ समय पहले अपनी प्रेमिका से बातचीत करने के लिए विनीत का मोबाइल फोन लिया था, उसके बाद विनीत ने उसकी प्रेमिका से बातचीत करनी शुरू कर दी। विनीत से प्रेम संबंध शुरू होने के बाद प्रेमिका ने उससे नाता तोड़ दिया। इसलिए उसने अपने दोस्त सचिन निवासी सुभाष एनक्लेव और जानी उर्फ अनंत निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर विनीत की हत्या की योजना बनाई। शराब पिलाने के बाद शौच करने के नाम पर थोड़ा आगे ले गए और झाड़ियों में चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। सिम तोड़ने के बाद उसका मोबाइल फोन गंगनहर में फेंक दिया।