हरिद्वार: गंगा दशहरा पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह से ही देश विदेश से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। इस पावन अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद हरिद्वार पहुंचकर आज कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सीएम धामी ने गंगा दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि आज मां गंगा का अवतरण दिवस है।
सीएम धामी ने जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से वार्तालाप करते हुए कहा कि आज मैं खुद मां गंगा का आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंचा हूं और मैं कामना करता हूं कि मां गंगा का आशीर्वाद सब पर बना रहे। हमारा प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे और जिस संकल्प के साथ हम देश को चलाना चाह रहे हैं, वह संकल्प पूरा करने में मां गंगा हमें आशीर्वाद दें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा सिर्फ मुख्य उद्देश्य चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाना है और चारधाम यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखना है। इसके लिए हमारे द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने ओम घाट पहुँचकर पंचस्नान किया व माँ गंगा से देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।