मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल उत्तरकाशी में NDRF, SDRF और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर धराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।Uttarakhand Cloudburst Live Updates मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने सड़कों की मरम्मत, संचार व्यवस्था की पुनः स्थापना, बिजली आपूर्ति की बहाली, पेयजल व खाद्यान्न की उपलब्धता की सघन निगरानी करने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों में जुटी सभी एजेंसियों की 24 घंटे की अथक मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “विषम परिस्थितियों में इन टीमों का साहस, निष्ठा और कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगी।