CM धामी का बड़ा फैसला, जनवरी-फरवरी नहीं, अब चैत्र-बैसाख से होगा सरकारी कामकाज

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशनों, उद्घाटन पट्टिकाओं एवं शिलान्यास शिलाओं में तिथि और वर्ष के साथ-साथ विक्रम संवत एवं हिन्दू माह (यथा फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का उल्लेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को आवश्यक आदेश तत्काल निर्गत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में जारी होने वाले सभी अधिसूचनाओ, शिलान्यास शिलाओं, उद्घाटन पट्टिकाओ में इन पारंपरिक समय-गणना मानकों का समावेश किया जा सके।

मुख्यमंत्री धामी का यह कदम राज्य की संस्कृति और परंपरा को संजोए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए मुख्य सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग को आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। उनका मानना है कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है और इसे सरकारी दस्तावेजों में शामिल करना राज्य की समृद्धि और परंपरा को प्रकट करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है। सीएम धामी ने सोमवार को आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति डोईवाला, देहरादून द्वारा आयोजित ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।