Uttarakhand Weather: पहाड़ों में बारिश के आसार, मैदान इलाकों में गर्मी; जाने वैदर अपडेट

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ समेत कुछ अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

Share

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ा दी है। फिलहाल प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है। Uttarakhand Weather Report Today पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह और शाम के वक्त सर्द हवाओं के चलने से सर्दी का अहसास हो रहा है, तो वहीं दिन के समय चटख धूप खिलने से लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। भले ही बारिश के बाद अब राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी ने दस्तक दे दी हो लेकिन पहाड़ी इलाकों में अभी भी बर्फबारी के कारण ठिठुरन बरकरार है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ समेत कुछ अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में 22 मार्च तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेशभर में चटक धूप खिलने से सामान्य तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।