CM धामी का धाकड़ फैसला, आवासीय भवनों के नक्शे 15 दिन में होंगे पास, सिंगल विंडो सिस्टम होगा लागू

Share

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और धाकड़ फैसला लिया है। प्रदेश भर में अब आवासीय भवनों के नक्शों की स्वीकृति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था बनाई जाएगी। साथ ही आवासीय भवनों के नक्शे 15 दिन के अंदर स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास प्राधिकरणों के माध्यम से आवासीय भवनों के नक्शों की स्वीकृति आदि की व्यवस्थाओं को सुगम बनाये जाने के लिये सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये है। साथ ही सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि भवनों के नक्शे 15 दिन के अंदर स्वीकृत हो जाय यह भी सुनिश्चित किया जाय इसके अलावा इस संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं को व्यवहारिक एवं सरलीकरण के साथ प्रभावी बनाये जाने पर भी उन्होंने बल दिया।

मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान की दिशा में भी प्रभावी कार्ययोजना बनाये जाने को कहा ताकि स्वच्छ व सुंदर देवभूमि का संदेश देश व दुनिया में जाए। मुख्यमंत्री ने आवास एवं शहरी विकास विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने पर भी ध्यान देने को कहा। जिलों में नगर निकाय से जुड़े कार्यों की मॉनिटरिंग के लिये मुख्य विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपे जाने की व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं। इन शहरों के लिये शटल वाहन सेवा के संचालन तथा पार्किंग स्थलों के विकास में निजी सहभागिता की संभावनाएं तलासे जाने के भी निर्देश उन्होंने दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में अच्छी सड़कों के साथ बिजली, पेयजल, स्वच्छता आदि की व्यवस्थाओं के लिये समयबद्ध योजना बनाकर ही भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सकेगा।