उत्तराखंड में आसमानी आफत से हाहाकार! CM धामी ने करी अपील ‘जरूरी न हो तो पहाड़ न आएं…’

Share

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कई जगहों पर आपदा जैसे हालात हो गए हैं। भारी बारिश के चलते प्रदेश में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी न सिर्फ आपदा की स्थितियों को लेकर बैठक कर रहे हैं, बल्कि आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर साल मानसून में उत्तराखंड को आपदाओं का सामना करना पड़ता है। अति बरसात की वजह से भूस्खलन, नदियों के जल स्तर बढ़ जाता है जिसकी वजह से नदी नाले अपना मार्ग बदल देते हैं और प्रदेश को आपदाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा ये मौसम आते ही हम सब लोग अलर्ट मोड पर होते हैं। सभी जिलाधिकारियों को, आपदा प्रबंधन में लगे लोगों, कर्मचारियों को सभी को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। ताकि आपदा की स्थिति में निपटा जा सके।

सीएम ने कहा, राज्य में आने वाले तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो इसलिए मौसम की ताजा जानकारी के बाद ही अपनी यात्रा को प्लान करें। सीएम ने बताया कि प्रशासन ने किसी भी परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। सभी को रेड अलर्ट मोड पर निर्देश दिए गए हैं। भूस्खलन की वजह से कई सड़कें जाम हो गई हैं। इससे यातायात में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चार धाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। खराब मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अनावश्यक आवाजाही से बचने का आग्रह किया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा का क्रम बने रहने की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी और टिहरी में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।