उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि अभी एसआईटी की जांच चल रही है। UKSSSC Paper Leak Case हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इस जांच रिपोर्ट के बाद अगर छात्र चाहेंगे तो इसकी सीबीआई जांच भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा और छात्रों की संतुष्टि जिसमें होगी वही जांच कराई जाएगी। सीबीआई जांच से पहले एसआईटी जांच हो रही है तो इसमें कोई खराबी नहीं है। आपको बता दें कि यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले को लेकर बेरोजगार संघ, विपक्ष और कई अन्य संगठन लगातार सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं।
वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस मामले में सीबीआई जांच कराने का बयान दिया है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को छात्राओं को आश्वासन देना चाहिए कि जांच सीबीआई से होगी। त्रिवेंद्र रावत के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में एक सकारात्मक रूप अख्तियार करते हुए छात्र हित में सीबीआई से जांच को लेकर यह बात कही है।