सीएम धामी चंपावत में आज करेंगे नामांकन, बीजेपी के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल

Share

उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बनबसा से लेकर टनकपुर तक 85 किमी में 20 जगहों पर सीएम के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। सीएम रोड शो के बाद चंपावत सड़क मार्ग से ही निकलेंगे। चंपावत में 1 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। चम्पावत तहसील पहुंचने के बाद सीएम नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। नामांकन के पश्चात तहसील से गोलज्यू मंदिर तक रैली निकलेगी जिसके बाद सीएम जनसभा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा छह से अधिक मंत्री और कुमाऊं के अधिकतर भाजपा विधायक मौजूद रहेंगे। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मंत्री रेखा आर्य और मंत्री सौरभ बहुगुणा चंपावत पहुंच गए हैं। नामांकन की पूर्व संध्या पर सीएम के लिए सीट छोड़ने वाले चम्पावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी तैयारियों का जायजा लिया।

चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की भारी जीत के लिए बीजेपी ने एक्शन प्लान तैयार किया है। भाजपा सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मोर्चा संभालेंगे। चंपावत सीट से सीएम पुष्कर धामी के खिलाफ कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी को उतारा है। पुष्कर सिंह धामी के लिए यह महीना किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाला है, क्योंकि खटीमा से चुनाव हारने के बाद भले ही उन्हें राज्य की कमान मिली है लेकिन उनके सामने अभी विधायक बनने की चुनौती है।