मुख्यमंत्री धामी ने कहा, इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अंकिता के माता-पिता पहले से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अंकिता के माता-पिता ने फिर से मुख्यमंत्री को बेटी को न्याय दिलाने को सीबीआई जांच की मांग दोहराई। वहीं, हाल के दिनों में बेटी की हत्या के प्रकरण में जिस तरह का वातावरण बना है, उससे आहत भी हैं। अंकिता की हत्या के मामले में पिछले दिनों के घटनाक्रम से सरकार भी सीबीआई जांच से पीछे नहीं हो रही । अंकिता के माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप सरकार इस प्रकरण में न्यायालय के फैसले और नई जांच को लेकर विधिक राय लेने के बाद सीबीआई जांच पर आगे बढ़ेगी।