उत्तराखंड में बारिश से लौटी फिर ठंड, केदारनाथ में हुई बर्फबारी…कई दिखा आसमानी आफत का कहर

केदारनाथ धाम में आज सुबह से बर्फबारी हो रही है। गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के पास पेड़ गिरने से एक घंटे मार्ग अवरुद्ध रहा। सूचना के बाद फायर कर्मियों ने पेड़ को काटकर यातायात को सुचारु किया।

Share

उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है। वही, पहाड़ी जिलों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। केदारनाथ धाम में आज सुबह से बर्फबारी हो रही है। Uttarakhand Weather Forecast गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के पास पेड़ गिरने से एक घंटे मार्ग अवरुद्ध रहा। सूचना के बाद फायर कर्मियों ने पेड़ को काटकर यातायात को सुचारु किया। फायर सर्विस गोपेश्वर को सुबह लगभग सात बजे सूचना मिली कि गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के पास एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है। फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची व टीम ने वुड कटर की सहायता से पेड़ को काटकर सड़क किनारे किया, जिसके बाद यातायात सुचारु हो पाया।

टिहरी गढ़वाल में तेज बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबा में इतनी अधिक मात्रा में मलबा आ गया कि एक बस और ट्रक उसकी चपेट में आ गए हैं. दोनों वाहन मलबे में दबे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि नेशनल हाईवे के ऊपर हो रहे निर्माण कार्यों के कारण ये मलबा आया। लोगों ने कहा कि वो पहले भी ऊपर डाले गए मलबे को लेकर वो डीएम को जानकारी दे चुके थे। लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। लापरवाही दिखाने के कारण ये हादसा हो गया. बस और ट्रक मलबे में दब गए। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है।