धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद जहां एक तरफ पूरी हर्षिल घाटी और गंगोत्री तक जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर चुका है तो वही जहां एक तरफ धराली आपदा को लेकर सरकार द्वारा राहत बचाव कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। Dharali Reconstruction Ajay Kothiyal पूरी घाटी में जनजीवन को वापस पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुनर्स्थापना की बड़ी जिम्मेदारी भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल को दी है। कर्नल अजय कोठियाल केदारनाथ आपदा के बाद पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। कर्नल अजय कोठियाल अपनी टीम के साथ धराली पहुंचे साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर संवाद शुरू कर दिया है। कर्नल के सामने धराली गांव को फिर से बसाने की चुनौती है।
कर्नल अजय कोठियाल के पास केदारनाथ में पुनर्निर्माण और पुनः स्थापना का अनुभव है। इसके साथ ही नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉनिटरिंग का भी अनुभव उनके पास है। कर्नल ने लंबे समय तक उत्तरकाशी क्षेत्र में काम किया है। जिस कारण यहां की भौगोलिक परिस्थितियां और समस्याओं को बखूबी समझते हैं। कर्नल को उत्तरकाशी के लोग काफी मानते भी हैं। उन्होंने कहा उत्तरकाशी क्षेत्र में उन्होंने लंबे समय तक काम किया है। उनकी कोशिश रहेगी की जो युवा उनके साथ एनआईएम में काम कर चुके हैं उन्हीं के अनुभवों का यहां लाभ उठाया जाये। यहां पर जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं बहस करनी होंगी, क्योंकि यह देश की सुरक्षा से भी जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है। पड़ोसी देश को इस तरह का मैसेज बिल्कुल नहीं जाना चाहिए कि यहां पर कनेक्टिविटी या फिर किसी तरह की कोई दिक्कत है।