जल्द पूरी कर लें चारधाम यात्रा, एक माह बाद इस दिन बंद होने जा रहे धामों के कपाट

Spread the love

Chardham Yatra Update: उत्तराखंड में चारों धामों (Chardham Yatra 2023) की यात्रा अब इस साल अपने अंतिम चरण के ओर है। जहां हर रोज एक नया रिकॉर्ड बन रहा है, वहीं अब चारधाम यात्रा में चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि की एक-एक कर घोषणा शुरू हो गई है। अब यहां ठंड ने दस्तक दे दी है और अब जल्द ही चारों धाम के कपाट बंद होने वाले हैं। बढ़ती ठंड और बर्फबारी को देखते हुए अब गंगोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की तारीख और मुहूर्त तय हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट 14 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11.45 बजे बंद किए जाएंगे। नवरात्रि के शुभरंभ पर गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में तीर्थ पुरोहितों ने धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त निकाला। मंदिर के कपाट अन्नकूट के दिन बंद किए जाएंगे।

यमुनोत्री (Yamunotri Dham) व केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट भैया दूज पर्व पर 15 नवंबर को बंद किए जाएंगे। कपाट बंद करने के मुहूर्त अभी तय नहीं हुए हैं। वहीं, बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट बंद करने की तिथि एवं मुहूर्त विजयादशमी पर्व पर 24 अक्टूबर तय होंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि घोषित करने के लिए श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुताबिक, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मौजूदगी में रावल और धर्माधिकारी पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने के शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह सहित अन्‍य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना हो जाएगी।