बधाई! गढ़वाल यूनिवर्सिटी की रिसर्चर वैशाली भट्ट को मिला यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड

Share

उत्तराखंड की बेटियां लगातार राज्य का नाम ऊंचा कर रही हैं। अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर देवभूमि की होनहार बेटियां यह साबित कर रही हैं कि वे किसी से कम नहीं हैं। Vaishali Bhatt got Young Scientist Award इसी कड़ी में एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी की शोध छात्रा वैशाली भट्ट को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 7वें प्लांटिका अकादमिक एवं अनुसंधान पुरस्कार 2024 के अंतर्गत वैशाली को उत्कृष्ट शोधकार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। वैशाली हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी विभाग के एक्वेटिक इकोलॉजी लेबोरेटरी (जलीय पारिस्थितिकी प्रयोगशाला) की प्रमुख सदस्य हैं, जहां माइक्रोप्लास्टिक पर महत्वपूर्ण शोध कार्य किए जा रहे हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से गंगा और उसकी सहायक नदियों पर गहन शोध हो रहा है।

इन शोध कार्यों के परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं, जिनमें अलकनंदा, भागीरथी, और गंगा नदी के पारिस्थितिकी तंत्र में माइक्रोप्लास्टिक्स के प्रभाव का अध्ययन शामिल है। शोध छात्रा वैशाली भट्ट ने बताया कि उन्हें माइक्रोप्लास्टिक पर महत्वपूर्ण शोध कार्य के लिए यह पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि उनका शोध मुख्य रूप से अलकनंदा और भागीरथी नदी में माइक्रोप्लास्टिक के अध्ययन पर केंद्रित है। वहीं वैशाली भट्ट की इस उपलब्धि पर गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि वैशाली भट्ट की इस उपलब्धि से गढ़वाल विवि गौरव की अनुभूति कर रहा है। उत्तराखंड न्यूज टीम वैशाली भट्ट के उज्वल भविष्य की कामना करते है।