CM धामी के खिलाफ कांग्रेस ने यह महिला प्रत्याशी भरेंगी हुंकार, घोषित किया उम्मीदवार

Share

उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा में 31 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए आखिरकार कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए निर्मला गहतोड़ी को उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें की कांग्रेस ने इस उपचुनाव में पहली बार किसी महिला को यहां से टिकट दिया है। वहीं CM पुष्कर सिंह धामी के लिए यह महीना किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाला है, क्योंकि खटीमा से चुनाव हारने के बाद भले ही उन्हें राज्य की कमान मिली है लेकिन उनके सामने अभी विधायक बनने की चुनौती है।

इससे पहले अबतक हुए चार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने हमेशा एक ही चेहरे पर भरोसा जताया था और वो हैं हेमेश खर्कवाल। 2002 में हुए पहले चुनाव से 2022 तक के सभी चुनाव में कांग्रेस ने हेमेश खर्कवाल को प्रत्याशी बनाया था। पार्टी ने 2002 और 2012 में यहां जीत हासिल की, जबकि तीन बार हार झेली। हालांकि, उपचुनाव में चेहरा और मोहरा बदला हुआ नजर आ रहा है। बता दें 11 मई तक नामांकन किए जाएंगे। 31 मई को मतदान होगा और तीन जून को वोटों की गिनती की जाएगी। अगर धामी को मुख्यमंत्री बने रहना है तो यह विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना होगा।