BJP प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के बयान पर कांग्रेस गणेश गोदियाल का पलटवार, बोले- सामूहिक केशदान सीएम को भेजेंगे

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं के बाल मुड़वाने को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। बयानों का दौर जारी हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के बयान पर अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है।

Share

Uttarakhand Poltics News: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) को लेकर राजनीति माहौल गरमा गया हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) के बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। गोदियाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं किया जाता है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सिर मुंडवाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को पोस्ट के जरिए केश दान करेंगे। सरकार को चेताने के लिए महिला कार्यकर्ताओं के केशदान से भाजपा बौखला गई है। उसने कांग्रेस के इस प्रयास को धर्म से जोड़ा है। भाजपा का सनातन राजनीति से प्रेरित है, जबकि कांग्रेस का सनातन पारंपरिक और मूल भावना से जुड़ा हुआ है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा भाजपा तब कहा सोई थी जब यूपीए सरकार में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के प्रधानमंत्री बनने की बात आई थी, तब उन्हीं की पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री रहीं सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने सोनिया के पीएम बनने पर अपने बाल कटवाने की शपथ ली थी। कांग्रेस अगर इस मामले में राजनीति कर रही है, तो भाजपा सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने से बच क्यों रही है। अंकित भंडारी मामले (Ankit Bhandari case) में कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार पर सवाल उठा रही है। वहीं अभी तक इस मामले में वीआईपी का नाम सामने नहीं आया है और उसकी पहचान भी उजागर नहीं हो पाई है, जिसके कारण अंकिता पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसको लेकर कांग्रेस पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रही है और सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है।